नई दिल्ली- कोरोना काल के बाद बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करने और उनके अंदर स्कूलों व पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम वेलकम बैक टू स्कूल, अशोक विहार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केशवपुरम जोन के अध्यक्ष योगेश वर्मा के अतिरिक्त जोन के उपायुक्त डॉ नवीन अग्रवाल, सहायक आयुक्त पीके सिंह व सहायक निदेशक, शिक्षा सुजाता मलिक मुख्य रूप से उपस्थित थीं। इस संबंध में योगेश वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण काफी दिनों से स्कूल बंद थे, जिसकी वजह से बच्चों का स्कूलों के प्रति रुझान कम हो गया था और इसका प्रतिकूल असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ा है। बच्चों में स्कूलों के प्रति फिर से रुझान बढ़े, उनका पढ़ाई में मन लगे इसी को ध्यान में रखते हुए आज बच्चों को पीवीआर के जैसा माहौल दर्शाने वाले ऑडिटोरियम में बच्चों पर ही आधारित फिल्म मोगली व जंगल बुक दिखाया गया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने जीवन में पढ़ाई के महत्व को समझते हुए भविष्य में स्कूल व पढ़ाई के प्रति गंभीर हों। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता से भी अपील की कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा लाई गई वैक्सीन को अवश्य लगवायें व अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जोन के उपायुक्त नवीन अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्कूलों के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस ऑडिटोरियम में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा और आस-पास के स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे उनके अंदर स्कूल के प्रति रुझान बढ़ सके।