नई दिल्ली- दिल्ली मण्डल ने विभिन्न चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रियो से पिछले तीन माह के दौरान लगभग 19 करोड़ रूपए जुर्माना वसूला, और बिना टिकट यात्रियो पर सख्त रवैया जारी रखते हुए जनवरी 2022 माह के दौरान 5.07 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया । गौरतलब है कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है जिसके तहत बस के द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ को भेज कर टिकट चेकिंग करवाई जा रही है साथ ही इस प्रकार के अभियानों के द्वारा रेल राजस्व में भी वृद्धि हुई है । इस प्रकार की टिकट जांच गतिविधियों द्वारा अवांछित यात्रियों पर रोक लगाते हुए अधिकृत यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुगम एवं सुरक्षित बनाया जा सकेगा । इसके अलावा जनवरी माह में 308 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया और उनसे 67,300 रु जुर्माना वसूल किया गया है तथा रेलवे स्टेशनो और गाडिय़ों में गंदगी फैलाने वाले 211 यात्रियों से भी जनवरी माह में 43,200 रु जुर्माने के रूप में वसूले गए । इस प्रकार के जांच अभियान से जहां एक ओर अधिकृत यात्रियों की यात्रा सुरक्षित एवं सुगम होगी,वहीं दूसरी ओर अनाधिकृत व अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाते हुए गाडिय़ों तथा प्लेटफार्मों पर उनके प्रवेश को रोका जाएगा । इस अभियान में लगभग 70 चैकिंग स्टाफ के स्क्वाड ने भाग लिया।