नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर बीच सडक़ पर फायरिंग की घटना सामने आई है। बदमाश कई गाडिय़ों में आरोपी का पीछा करते रहे, ऐसे में पीडि़त ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर घुसकर अपनी जान बचाई। बदमाशों के जाने के बाद पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची लाजपत नगर थाना पुलिस ने पीडि़त कपिल पंवार के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडि़त कपिल पंवार अपने परिवार के साथ देवली खानपुर इलाके में रहता है। पीडि़त ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 16 फरवरी की शाम को वह अपनी गाड़ी में ऑटो पाट्र्स डलवाने के लिए अपने दोस्त जसविंदर के साथ लाजपत नगर गया था। करीब 4.30 बजे पाट्र्स डालने की दुकान पर मौजूद लडक़े पीडि़त की गाड़ी में काम कर रहे थे। इसी दौरान करीब 8 लडक़ों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे लाठी और सरिया से गाड़ी तोड़ डाली। ऐसे में पीडि़त ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी स्टार्ट की और वहां से भागने लगा। आरोपियों ने स्कूटी और गाडिय़ों से पीडि़त का पीछा करना शुरू कर दिया। पीडि़त ने बताया कि आरोपियों में रोहित, सूबेग सिंह और पिद्दी शामिल थे। पीडि़त ने बताया कि सूबेग सिंह ने पीडि़त की गाड़ी के अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपियों ने पीडि़त की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। पीडि़त और उसका दोस्त किसी तरह से अपनी गाड़ी लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे और गाड़ी से निकलकर स्टेशन में घुस गए। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों ने मदद मांगी। पीडि़त ने बताया कि बदमाश उनका पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन की ओर आए, लेकिन पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची लाजपत नगर थाना पुलिस ने पीडि़त के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान जा रही है। साथ ही पीडि़त ने जिन तीन आरोपियों के बारे में बताया है वह अपने घरों से फरार है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।