नई दिल्ली- दुनिया के प्रमुख इंटरएक्टिव और कोलेबरेटिव ब्रांड मैक्सहब ने आज पॉम एक्सपो, मुंबई में अपने दो नए एआई-सक्षम इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल पेश किए वी 6 ट्रांसेंड और क्लासिक इंटरएक्टिव। मैक्सहब के ये ऑडियो-विजुअल प्रोडक्ट और साल्यूशन काफी दिलचस्प हैं और ये नए दौर के हैं। अपनी आधुनिक क्षमताओं के साथ ये कॉर्पोरेट और शिक्षा क्षेत्र को नया आयाम देने वाले हैं। हाल के कुछ वर्षों में ऑडियो-विजुअल उद्योग में बड़े आॅडियंस के साथ रिमोट कोलेबरेशन और कॉर्पोरेट संपर्क, दूरस्थ शिक्षा और हाइब्रिड कार्यप्रणाली की तकनीकियां अपनाने का चलन काफी बढ़ा है। अपनी वी6 सीरीज, जो 55,65,75 और 86 आकारों में उपलब्ध है, लाॅन्च करने के साथ मैक्सहब ने आसानी से स्क्रीन शेयरिंग, एडवांस व्हाइटबोर्ड टेक्नोलाॅजी और शानदार ऑडियो-विजुअल कार्य प्रदर्शन सब एक साथ मिला कर ग्राहकों को बेहतर कम्युनिकेशन और अनुभव देंने का नया लक्ष्य रखा है। यह सीरीज किसी भी मीटिंग की सभी जरूरतें पूरी करने में सक्षम है क्योंकि इसमें इन-बिल्ट कैमरा, माइक और टच पैनल है जिसमें वाइब्रेंट डीप कलर और एंटी-ग्लेयर टेम्पर्ड ग्लास शामिल हैं इसलिए स्क्रीन पर खरोंच नहीं लगने का भरोसा रहेगा। एडवांस इंटरएक्टिव साल्यूशंस की मांग तेजी से बढ़ रही है और उपभोक्ताओं को ऐसे साॅल्यूशन चाहिए जो उन्हें कम्युनिकेशन का आसान, इंटेलिजेंट, सस्ता और लाभदायक अनुभव दे। ऐसे में मैक्सहब अपने फ्लेक्सिबल और हाई-टेक साॅल्यूशन के साथ एक एआई-सक्षम और एलईडी सिस्टम बनाने में दुनिया की प्रमुख कम्पनी के रूप में पहचान बना ली है। कम्पनी वायरलेस प्रोजेक्शन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बार्स के साथ मैक्सहब ओएस 6.0 के साथ भी कम्युनिकेशन में सहजता और बेहतर अनुभव दे रही है। नई पेशकश पर कॉरपोरेट बिजनेस के प्रमुख रोहित ए.के. ने कहा,हमें इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पेश करने की बहुत खुशी है। यह आज के दौर में कार्य परिवेश की बढ़ती मांगों को पूरा करेंगे। इनमें एआई का पावर होगा और ये नई तकनीक की मिसालें होंगी। ये तेजी से बदलते कार्य परिवेश में सहायक हैं और इनसे सम्मेलनों और बैठकों की गुणवत्ता बढ़ेगी। वीसी के लिए तैयार विशेषताओं को सार्थक चर्चा की सुविधाओं से जोड़कर यह हाइब्रिड-वर्किंग मोड में कार्य की तीव्र प्रगति करेंगे। यह सब कौशल और प्रभावी संवाद के माध्यम से संभव होगा।ये प्रोडक्ट परस्पर सहयोग और सीखने के विभिन्न संदर्भों में आपकी जरूरतों को पूरा करंेगे। मैक्सहब ने वी6 पैनलों के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रोडक्ट की सीरीज़ पेश की है। ये सभी प्रोडक्ट एकीकृत संचार गैजेट हैं जो स्पष्ट और प्रभावी संवाद करना आसान बनाते हैं। मैक्सहब वी6 आपकी मीटिंग्स को अधिक दमदार बनाने, आपके व्यवसाय को फैलाने और आपके संसाधनों को आपस में जोड़ने के लिए बने हैं।मैक्सहब का परिचय मैक्सहब दुनिया का अग्रणी इंटरैक्टिव और कोलेबरेशन साॅल्यूशंस ब्रांड है। कम्पनी पूरी दुनिया में इंटरैक्टिव और कोलेबरेटिव साॅल्यूशंस के विकास पर जोर देते हुए पूरी दुनिया के लाखों सम्मेलन कक्षों और कक्षाओं की दक्षता और सफलता बढ़ा रही है। मैक्सहब ने 2018 में भारतीय कारोबार शुरू किया। यह एक व्यावसायिक समाधान ब्रांड है, जिसका पूर्ण स्वामित्व एशिया के सबसे बड़े एलसीडी एलईडी साॅल्यूशन डिजाइनर और निर्माता सीवीटीई के पास है। यह यूजरों को आसान, अधिक इंटेलिजेंट और अधिक सफल संवाद का अनुभव देने और टीमवर्क की रचना शक्ति बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। कम्पनी इंटरएक्टिव डिस्प्ले, एक्टिव एलईडी, डिजिटल साइनेज, इंटरएक्टिव लेक्चर, वेबकैम, युनिफाइड कम्युनिकेशन बार और ऑडियो और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग साॅल्यूशन सहित अत्याधुनिक और टेक्नोलाॅजी में सबसे उत्कृष्ट उत्पाद पेश करती रही है। इसलिए यह कॉर्पोरेट और शिक्षा जगत में इंटरैक्टिव साॅल्यूशन का गढ़ मानी जाती है। कम्पनी के टेक्नोलाॅजी विशेषज्ञ पूरी दुनिया में 10,000 से अधिक ग्राहकों को एक जुनून के साथ मैक्सहब की सेवाएं देते हैं। मैक्सहब ऑडियो-विजुअल उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक है, जिसका लक्ष्य अगले वित्त वर्ष में 100 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज करना है। मैक्सहब बिना किसी रुकावट ग्राहक सेवा देती है और एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुकी है। आज इसका उद्देश्य प्रशिक्षण और कॉन्फ्रेंसिंग साॅल्यूशन, खास कर इंटरएक्टिव डिस्प्ले यूनिट और युनिफाइड कम्युनिकेशन साॅल्यूशंस में भारत का नंबर 1 ब्रांड बनना है।