राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। रविवार को दिल्ली में करीब 6 माह बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। इससे पहले पहले 25 जून को कोरोना के 115 मामले सामने आए थे। वहीं मौत का आंकड़ा फिर से शुरू हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 107 नए मामले सामने आए। वहीं 50 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 1 मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1442197 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1416556 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25101 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। विभाग के अनुसार राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस बढक़र 540 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पताल में 208 और होम आइसोलेशन में 225 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 61905 टेस्ट हुए जिसमें 0.17 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इसमें आरटीपीसीआर से 57435 और रैपिड एंटीजन से 4470 टेस्ट हुए। राजधानी में अभी तक  32003931 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 157 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में भी काफी तेजी देखी गई। पॉजिटिविटी रेट बढक़र 0.17 फीसदी पर पहुंच गया है। इससे पहले 25 जून को एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 115 केस सामने आए थे और 22 जून को 0.19 फीसदी थी संक्रमण दर थी।