पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने मंगलवार को स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा किया। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद भी मौजूद थे। स्थायी समिति अध्यक्ष ने इस दौरान अस्पताल में व्यवस्था का जायजा लिया और अस्पताल में सफाई व्यवस्था तथा टूट-फूट की मरम्मत करने की निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोरोना मामलों के नोडल अधिकारी डॉ ग्लैडबिन त्यागी व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
आपातकाल वार्ड में टूट-फूट संबंधी शिकायत के संबंध में निगमायुक्त, विकास आनंद ने स्थायी समिति अध्यक्ष को बताया कि पुरानी इमरजेंसी को रिपेयर करने के लिये बजट दे दिया गया है व जल्दी ही टेंडर के माध्यम से मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। इस संबंध में निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में रिपेयर संबंधी बाकी कार्यों को भी जल्दी निपटाया जाए। स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस संबंध में निगमायुक्त ने उन्हें बताया कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने सं संबंधित कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। विकास आनंद ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। वार्डो में आपातकालीन विभाग आदि में व्यवस्थाएं सुदृढ की जा रही हैं वहीं तकनीकी कौशल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी जोर शोर से चल रहा है।