नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी के साथ रिकवरी रेट 98 फीसद पार पहुंची गई है। हालांकि, मौत के आंकड़े में रविवार के मुकाबले बढ़त है। वहीं, एक्टिव केस भी घटकर 8 हजार के नीचे पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के 1151 नए मामले सामने आए। वहीं 2120 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 15 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1845084 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1811201 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25998 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.41 फीसदी है। विभाग के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस घटकर 7885 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 5715 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 142 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 2 और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 875 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार कोरोना के कारण अस्पतालों में कुल 936 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 61 कोरोना लक्षण के साथ और 875 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 378 मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 328 मरीज और वेंटिलेटर पर 84 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 665 मरीज दिल्ली के और 210 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। विभाग के अनुसार कोरोना की जांच के लिए रविवार को 43991 टेस्ट हुए जिसमें 2.62 फीसद मरीज संक्रमित पाए गए। इनमें से आरटीपीसीआर से 39394 टेस्ट और रैपिड एंटीजन से 4597 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 35297670 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 28980 रह गई है