नई दिल्ली- फन एंड फूड विलेज में गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाले बाल वीर पुरस्कार विजेता बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। बीते 25 वर्षो से 26 जनवरी की परेड में शामिल होने के लिए आने वाले बच्चे फन एंड फूड विलेज में आ रहे हैं।फन एंड फूड विलेज दिल्ली का पहला वॉटर स्पोर्ट्स पार्क है। इधर दिल्ली ncr के बड़ी तादाद में बड़े और बच्चे मस्ती के लिए आते हैं।
फन एंड फूड विलेज के चेयरमैन संतोख चावला ने बताया कि बाल वीर बच्चे दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मिलने के अलावा हमारे यहां जरूर आते हैं। ये पार्क में घूमते हैं और यहां से ढेरों उपहार लेकर विदा होते हैं।

Leave a Reply