सरकार के तुगलकी रवैये से व्यापारियों की टूट गई कमर : नेता प्रतिपक्ष

नई दिल्ली- नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को पत्र लिखकर सत्ता पक्ष पर उनके द्वारा विधानसभा में गौशालाओं पर अल्पकालिक चर्चाओं के लाइव प्रसारण के दौरान उनकी आवाज को बन्द कर नेता प्रतिपक्ष के विशेषाधिकारों का उलंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है।

इसलिए इस मामले की जांच की जाए और जो भी दोषी हो उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाए। दरअसल विधानसभा में गौशालाओं पर अल्पकालिक चर्चा हो रही थी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी केजरीवाल सरकार से कई सारे सवाल पूछ रहे थे तभी लाइव प्रसारण के दौरान उनकी आवाज को बंद कर दिया गया।