नई दिल्ली – कोचिंग इंस्टिट्यूट में हुए हादसे के बाद एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय का कड़ कदम. एमसीडी अधिकारियों को दिए अहम निर्देश, बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद एमसीडी भी एक्शन में है. एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने इस हादसे के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. शैली ओबेरॉय के निर्देश पर एक्शन भी शुरू हो गया है. एमसीडी के अधिकारियों ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे कई कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है. यही नहीं कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं सोमवार की सुबह ही एमसीडी के अधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसके साथ ही उन्होंने उन कोचिंग सेंटर्स को सील किया जहां पर अवैध रूप से बेसमेंट चलाए जा रहे थे.मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं, एमसीडी ने उनकी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जरूरत पड़ी तो इस अभियान को पूरी दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा.ओबेरॉय ने यह भी कहा कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की जान चली गई. यह कोई मामूली घटना नहीं है. इसे गंभीरता से लेते हुए रविवार को ही एमसीडी के अधिकारियों को अहम निर्देश जारी कर दिए गए थे. इसके तहत दिल्ली में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन जहां भी हो रहा है वहां तुरंत कार्रवाई हो