नई दिल्ली -लोकप्रिय टीवी सीरियल एफ.आई. आर. में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस कविता कौशिक देहरादून में आयोजित दूसरे अपराध साहित्य सम्मेलन में शिरकत करेंगी। कविता मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा और अभिनव सिन्हा और जाने-माने लेखक अविनाश सिंह तोमर जैसी हस्तियों के साथ शामिल होंगी। वे बतौर मीडिया पर्सनैलिटी और एक्ट्रेस अपना खास नजरिया साझा करेंगी। यह सम्मेलन देहरादून के हयात सेंट्रिक में 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इसे साहित्य, फिल्म निर्माण, कानून व्यवस्था और पत्रकारिता का महाकुंभ बताया जा रहा है। आयोजन का मकसद अपराध, न्याय और किस्सागोई के बीच बदलती बारीकियों को दर्शाना है। कविता कौशिक न सिर्फ टेलीविजन और पंजाबी फिल्मों में दमदार किरदारों के लिए जानी जाती हैं बल्कि सामाजिक प्रतिबद्धताआंे के लिए भी प्रसिद्ध रही हैं। इस आयोजन में वे अपराध के सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर विचारोत्तेजक चर्चाओं में अपनी बात रखेंगी। निडर और मजाकिया पुलिस अधिकारी चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका में उन्हांेने सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ा है और भारतीय टेलीविजन के परदे पर कानून व्यवस्था बहाल करने में महिलाओं के चित्रण का नया नजरिया पेश किया है। अपराध और न्याय व्यवस्था के प्रति जनता की राय बनाने में मीडिया और मनोरंजन की अहमियत पर केंद्रित महोत्सव के संवाद में कविता की सूझबूझ से एक नया आयाम जुड़ेगा।
इस बारे में उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी और क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा,इस साल हमारे महोत्सव में हमारे बीच कविता कौशिक की मौजूदगी बहुत खुशी की बात है। कविता के पास मनोरंजन उद्योग का शानदार अनुभव है और वे सामाजिक मुद्दों की बात करती रही हैं। इसलिए हमें यह विश्वास है कि अपराध और न्याय पर चर्चाओं में उनका महत्वपूर्ण नजरिया मिलेगा। उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी और महोत्सव के निदेशक आलोक लाल ने कहा,महोत्सव में कविता की भागीदारी से लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। हमें टेलीविजन पर पुलिस बल की अभिव्यक्ति के बारे में विमर्श का अवसर मिलेगा।क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल कई सामाजिक मुद्दों पर दिलचस्प विमर्श का बड़ा प्लैटफॉर्म है जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, साइबर अपराध और सामाजिक बदलाव के लिए दमदार कहानी प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है। इस बार कविता कौशिक की उपस्थिति से मीडिया, साहित्य और अपराध कथाओं के बीच परस्पर संबंध को समझने के इस महोत्सव में एक जानदार आयाम जुड़ेगा। यह आयोजन उपस्थित सभी लोगों के लिए एक रोचक अनुभव होने वाला है।