सुलतानपुर- जिले के थाना बल्दीराय के भगवती नगर तिराहा कुड़वार रोड पर सुबह एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े दस बजे हुए हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान छात्रा सिम्मी मिश्रा (18) की मौत हो गई, जबकि उसके चाचा संतोष (35) गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बल्दीराय के थाना प्रभारी अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे सिम्मी मिश्रा अपने चाचा सन्तोष मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल से धर्मा देवी महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी, तभी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सिम्मी की मौत हो गई।ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।