पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा कार्यवाई करते हुए शुक्रवार को सी ब्लॉक, डीडीए मार्केट, दिलशाद गार्डन एफ पॉकेट, जीटीबी एन्क्लेव, में 3 शराब के ठेकों को सील कर दिया गया। महापौर ने बताया कि इस संबंध में एक शिकायत मिली थी । उन्होंने कहा उपरोक्त साइट्स का निरीक्षण करवाया गया और अवैध, अनधिकृत निर्माण संबंधी अनियमितता के चलते इन ठेकों को सील कर दिया गया है। स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने कहा कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति कतई जनहित में नही है। उन्होंने कहा कि पूर्वी निगम सदैव जनहित के लिए कार्य करता है इसलिए क्षेत्र में अवैध रूप से खुल रहे शराब के ठेकों को लेकर निगम जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। वीर सिंह पंवार ने कहा कि अनियमिताएं पाने पर शराब के ठेकों को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया जाएगा। पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी निगम द्वारा अवैध, अनधिकृत निर्माण संबंधी कार्रवाई के अंर्तगत उपरोक्त स्थानों पर 8 दुकानें भी सील की गई हैं।