नई दिल्ली- गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण किया जिसमें आरए गीता सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, नगर निगम प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ कॉलोनी,चांद मोहल्ला रघुवरपुरा नं. 1 एवं मार्जिनल बंद, न्यू सीलमपुर के कुल 8 विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के इंचार्ज यशपाल, कीर्ति कुमार, कमलेश गोस्वामी, विपिन मित्तल आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कविता गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। निगम प्राथमिक विद्यालय ईस्ट लक्ष्मी मार्केट में ध्वजारोहण के उपरान्त बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय कल्याण समिति के सदस्य अमृतपाल सिंह, कंचन शर्मा आदि मौजूद रहे। जूम मीटिंग के माध्यम से कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसलिए सभी शिक्षको से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे व्हाट्सअप व एसएमएस के माध्यम से स्कूल में पढऩे वाले सभी बच्चों को संदेश भेजें कि वे आज होने वाले गणतंत्र दिवस परेड को टीवी पर आवश्य देखें क्योंकि परेड के अन्दर दिखाया जाता है कि हमारे देश की सैन्य शक्ति कितनी बडी है, देश का कितना विकास हुआ है और कौन-कौन से प्रदेश किस कारण से प्रसिद्ध हैं व उनकी विशेषता क्या है।