नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के जनरल वार्ड में भर्ती और वैकल्पिक सर्जरी फिर से शुरू हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर को देखे हुए एम्स में सर्जरी व वार्ड में भर्ती बंद कर दी गई थी। हालांकि इमरजेंसी सर्जरी की सुविधा जारी रही। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि दिल्ली में घट रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने राहत दी है। इसे देखते हुए एम्स में भर्ती होने की संख्या में कमी आई है। इसे देखते हुए जनरल वार्ड में एडमिशन और वैकल्पिक सर्जरी शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि मरीज अब प्राइवेट और जनरल वार्ड में भर्ती हो सकता है। हालांकि मरीजों को स्टाफ की उपलब्धता के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी। बता दें कि एम्स ने जनवरी की शुरुआत में नियमित इनपेशेंट नॉन-इमरजेंसी एडमिशन और सभी नियमित प्रक्रिया, नॉन-इमरजेंसी सर्जरी की सुविधाओंं को रोक दिया था। साथ ही ट्रॉमा सेंटर को कोविड अस्पताल में बदला दिया था। यहां भर्ती मरीजों को एम्स के मेन ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया था। यह सुविधाएं बंद होने के बाद यहां आने वाले हजारों मरीज परेशान हो रहे थे। ऐसे में यह सुविधा शुरू होने के बाद उन सभी मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफरदजंग अस्पताल सहित अन्य अस्पताल पहले ही रुटीन सर्जरी व ओपीडी सेवाओं को सामान्य कर चुके हैं। इन अस्पतालों ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओपीडी की सुविधाओं को घटा दिया था। समय घटने के बाद यहां आने वाले हजारों मरीजों को भारी परेशानी हो रही थी।