नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की जा रही है, हालांकि कोरोना मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। लेकिन राहत की बात है कि कोरोना से संक्रमित हो रहे मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 4483 नए मामले सामने आए, वहीं 8807 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 28 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1823815 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इनमें से 1773218 मरीज ठीक हो गए। वहीं 25797 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.41 फीसद है। विभाग के अनुसार राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 24800 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 18536 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 127 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 21 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 1633 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 1771 मरीज भर्ती हैं। इनमें से कोरोना लक्षण के साथ 138 और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1633 है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से आईसीयू में 639 मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 630 मरीज और वेंटिलेटर पर 130 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 1320 मरीज दिल्ली के और 313 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 60532 टेस्ट हुए जिसमें 7.41 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इन लोगों की जांच के लिए आरटीपीसीआर से 48313 और रैपिड एंटीजन से 12219 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 34800027 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 39869 हो गई है।