नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की शराब नीति के खिलाफ हर एक वार्ड के तीन से चार प्रमुख जगहों पर भाजपा कार्यकर्ता इक होकर एक पत्रक जनता के बीच वितरित करेंगे और लोगों का इस शराब नीति पर मत लेंगे। पूरी दिल्ली के 1120 स्थानों पर चार मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 10 लाख लोगों की राय जनमत पत्र के द्वारा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली को शराब नगरी बनाने में लगी केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता और उनका मत लेकर शराब नीति के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाएगी। सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुए पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि शराब माफियाओं से मोटी रकम वसूल करने वाले केजरीवाल ने उन्हें सलाना 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोनस देने का काम किया क्योंकि पहले त्योहार व राष्ट्रीय पर्व को मिलाकर 21 दिन होते थे जब दिल्ली में शराब नहीं बिकती थी लेकिन अब उन में से गुरु गोविंद सिंह जयंती, महावीर जयंती, दीपावली व होली जैसे 18 त्योहारों पर भी शराब बेचने की इजाजत केजरीवाल सरकार ने दे दी है। मतलब ये कि ड्राई डे 21 दिन की जगह सिर्फ 3 बच गए हैं जहां 20,000 करोड़ रुपये का सलाना ब्रिकी होती है उसमें अतिरिक्त 1000 करोड़ की बिक्रीी हो सके। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह एवं हंसराज हंस, प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के सह-संयोजक राजन तिवारी एवं प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल भी उपस्थित थे।