नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को मोतीनगर में स्व. मदन लाल खुराना चेस्ट क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि जब भी कोई विकास कार्य होता है तो उसमें कई लोगों का सहयोग होता है। साथ ही भाजपा का हमेशा से यह परंपरा रहा है कि जब भी भाजपा कार्यकर्ता एक जनप्रतिनिधि के रूप में जब भी चुनकर आते हैं तो वह जनता के साथ जुडक़र विकास काम करते हैं। उन्होंने कहा कि स्व मदन लाल खुराना ने मंत्र दिया था कि हम सब दिल्ली के सेवक हैं और दिल्ली एक मंदिर हैं। और आज उसी परम्परा को भाजपा का हर एक कार्यकर्ता स्वीकार कर रहा है। आदेश गुप्ता ने कहा कि मदन लाल खुराना द्वारा किया गया संघर्ष और विकास कार्यों का नतीजा है कि आज भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार की शराब नीति के खिलाड़ आवाज उठाना हो या दिल्ली सरकार द्वारा किए गए घोटाले हो,सबके के खिलाफ आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में एक ओर ऐसी सरकार है जो लोगों को शराब पिलाने, झूठे वायदें करने,घोटाला करने और दिल्ली जलबोर्ड को लूटने में लगी हुई है, लेकिन दूसरी तरफ भाजपा शासित निगम हर वार्ड में पार्क बनाने, डिस्पेंसरी खोलने से लेकर सडक़े बनवाने का काम कर रही है।