नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। संक्रमण दर भी घटकर 1.5 फीसद तक पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी घटकर 12 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 804 नए मामले सामने आए। वहीं 1197 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 12 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1851320 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1821322 मरीज ठीक हो गए। वहीं 26072 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। राजधानी में कोरोना से मृत्युदर 1.41 फीसद है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 3926 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 2590 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 80 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 1 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 451 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 528 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 77 मरीज कोरोना लक्षण के साथ व 451 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित में से 206 मरीज आईसीयू पर, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 172 मरीज और वेंटिलेटर पर 45 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 315 मरीज दिल्ली के और 136 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना की जांच के लिए 53719 टेस्ट हुए जिसमें से 1.50 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 45743 टेस्ट और रैपिड एंटीजन से 7976 टेस्ट किए गए। दिल्ली में जांच के लिए 35626942 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 16997 रह गए हैं।