रोहतक-बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडानी का घोटाला दबाना चाहती है। केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडानी को बचा रही है। ये बात आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कही। वे रविवार को आप जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनियों को 7 हजार करोड़ रूपया पीएनबी बैंक, साढ़े 36 हजार करोड़ रूपया एलआईसी का और 21 हजार करोड़ रूपया एसबीआई का अडानी का कम्पनियों में लगा हुआ था। जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी की कम्पनियां ले डूबी।राज्यसभा सांसद डॉ. गुप्ता ने कहा कि हिन्डेनबर्ग के खुलासे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री अडानी का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, लेकिन पिछले आठ साल में एक व्यक्ति की सम्पत्ति में 230 प्रतिशत इजाफा हुआ। बिना सरकार के सहयोग के ऐसा नहीं हो सकता। देश के ज्यादातर एयरपोर्ट सरकार ने अडानी को गिरवी रख दिए हैं।उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और सेबी जैसी कम्पनियों की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा घोटाला हो गया। उन्होंने कहा कि बिना सरकार की मिलीभगत से ये नहीं हो सकता। आम आदमी पार्टी जेपीसी बना कर अडानी घोटाले की जांच करवाने की मांग करती है या केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज इस घोटाले की जांच करवाए।इस मौके पर आम आदमी पार्टी लीगल सेल से मोक्ष पसरीजा, आप नेता लवलीन टुटेजा लवली, एडवोकेट महाराज सिंह, बिजेंद्र हुड्डा, एडवोकेट महेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।