पश्चिम बंगाल- उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच टॉय ट्रेन की सेवाएं भूस्खलन के कारण अस्थाई रूप से रोक दी गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रंगटंग और तिनधरीया स्टेशन के बीच टॉय ट्रेन के मार्ग का एक खंड भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। उत्तर सीमांत रेलवे एनएफआर के अधिकारी ने बताया कि हालांकि दार्जिलिंग, घूम और बतासिया लूप के बीच टॉय ट्रेन का परिचालन जारी है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मार्ग के समानांतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-55 पर भूस्खलन होने के कारण मलबा पटरी पर जमा हो गया। उन्होंने बताया कि मरम्मत और पटरी को दुरूस्त करने के कार्य में कुछ दिन लगेंगे। एनएफआर के अधिकारी ने कहा कि दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच टॉय ट्रेन की सेवाएं दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत होने से पहले 25 सितंबर को बहाल होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में एक और भूस्खलन होने के चलते मैदानी हिस्से से दार्जिलिंग तक टॉय ट्रेन की सेवाएं संक्षिप्त रूप से रोक दी गई थी।