नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को अगले तीन दिन तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-टू के अंदर रेलवे ट्रैक के नीचे कालकाजी मेन में मरम्मत कार्य चल रहा है। एनएसआईसी कॉम्प्लेक्स के सामने में भी पाइपलाइन मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में लोगों को 11 फरवरी से 13 फरवरी तक पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी। डीजेबी के मुताबिक कुछ काम के कारण 11 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से 13 फरवरी सुबह 9:00 बजे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसलिए लोगों को रोजमर्रा के खर्च के लिए पानी स्टोर कर लेना चाहिए ताकि पेयजल की किल्लत न हो। हालांकि, जलकल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत आने पर टैंकर से पानी मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। उधर, जल बोर्ड के मुताबिक, जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी उनमें चर्च, सेक्टर-1 के पास अफ्रीका एवेन्यू मार्ग पर साउथ दिल्ली वाटर मेन में इंटर-कनेक्शन कार्य के कारण लोगों 13 फरवरी को सप्लाई बाधित रहेगी। 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। आरकेपुरम सेक्टर-1, 2, 3, 4 और 5, मोहम्मदपुर, मुनीरका, बसंत गांव, एम्स, सफदरगंज अस्पताल, एसडीए, सफदरगंज इंक्लेव एरिया, हुमायूपुर, अर्जुन नगर, कृष्णा नगर, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन, ग्रीन पार्क मेन, हौजखास और एनडीएमसी के अधिकांश इलाकों में लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ेगा।