जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने पहुंचा था दिल्ली
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच राजधानी दिल्ली में शनिवार को ओमीक्रोन का दूसरा मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने के बाद दिल्ली पहुंचा था। व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है। उधर, दिल्ली में ओमीक्रोन का एक और मिलने के बाद देश में इससे जुड़े मामलों की संख्या बढक़र 36 हो गई है। दिल्ली सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर व्यक्ति की कोरोना जांच हुई जिसमें उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की बात सामने आई। सरकार ने बताया कि व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि, संक्रमित व्यक्ति जिम्बाब्वे से यात्रा करके भारत लौटा है और इसके साथ वह दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर भी गया था। जानकारी में ये बात भी सामने आई कि, व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका था लेकिन इसके बाद भी वह जांच में संक्रमित निकला। संक्रमित पाए जाने के बाद व्यक्ति को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यक्ति को केवल कमजोरी है। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीज में अभी लक्षण नहीं है। हालांकि, उसे शरीर में कमजोरी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह 10 मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट मिली जिसमें 35 साल का यह मरीज ओमीक्रॉन संक्रमित पाया गया। अन्य नौ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, कोरोना संक्रमित होने के कारण सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
बॉक्स
ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद बिना मास्क धूम रहे लोग
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के तेजी से बढ़ते हुए खतरे के बावजूद लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्री हो या बाजारों में आम लोग सब बिना मास्क लगाये घूम रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढऩे आनेवाले यात्री कोरोना से बेफिक्र होकर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के ही यात्रा कर रहे हैं। उधर, बात दिल्ली के बाजारों की कि जाए तो सदर बाजार से लेकर चांदनी चौक, दरियागंज व जामा मस्जिद समेत अन्य बाजारों में भी खरीदारी के लिए पहुंच रहे लोगों की वजह से भीड़ हो रही है। इसकी वजह से सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन भी नहीं हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। उधर, प्रशासन का कहना है कि सिविल डिफेंस की टीमों को लगाया गया है, जो नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बाजारों में लोगों को कोरोना के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। दुकानदारों को भी बाजार में नियमों का पालन कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है। उधर, दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में शनिवार को घूमने और खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग नियमों का पालन करते हुए नहीं दिखे। आउटर और इनर सर्कल पर लोग बिना मास्क के लोग दिखे। वहीं, सेंट्रल पार्क के अंदर भी युवा मास्क नहीं लगा रहे हैं। युवक अपने दोस्तों के साथ बेफिक्र होकर वीडियो बना रहे हैं और फोटो शूट करा रहे हैं।