नई दिल्ली – बहुप्रतीक्षित फेस्टीवल सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट की धमाकेदार शुरुआत दिल्ली के न्यू मोतीबाग क्लब,चाणक्यपुरी में आज हो शुरु हुआ 19 फरवरी तक चलेगा। यह फेस्टीवल इंडिया के नॉर्थ ईस्ट की समृद्ध कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य, फैशन और टेक्सटाइल को लोगों के सामने प्रदर्शित करेगा। एनईआईएफटी हर साल नई दिल्ली में सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट का अयोजन करता रहा है। और राजधानी के सांस्कृतिक विशेषज्ञ बेचैनी से इस फेस्टीवल का इंतजार करते हैं ताकि उन्हें दिल्ली एनसीआर में ही नॉर्थ ईस्ट के दर्शन हो जाएं। कोविड के बढ़ने के दौरान भी एनईआईएफटी ने न केवल जोरदार योजना, सरकारी सहयोग और शुभचिंतकों की सावधानी पूर्वक योजना और समर्थन के साथ और सभी प्रतिबंधों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गुरुग्राम और नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में इस फेस्टीवल का आयोजन किया। इस फेस्टीवल को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पिछला फेस्टीवल वाशिंगटन डीसी के फेडरल प्रॉपर्टी रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल बिल्डिंग एंड ट्रेड सेंटर में आयोजित किया गया। एनईआईएफटी का 16 वां संस्करण एक बार फिर अपनी रंगारंग बेहतरीन प्रस्तुति के साथ आपके सामने है। आयोजक विक्रम राय मेधी ने इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कहा दिल्ली में सबसे लंबे समय से चला आ रहा नॉर्थ ईस्ट इंडिया सेंट्रिक फेस्टीवल है। इस आयोजन का मक्सद यही है कि हम नॉर्थ ईस्ट की समृद्ध विरासत और संस्कृति के बारे में लोगों को बातचीत, संगीत, नृत्य और फैशन शो व अन्य माध्यमों से बता सकें उनके सामने प्रदर्शित कर सकें। इसके अतिरिक्त हम यह भी चाहते हैं कि हमारी क्षेत्रीय प्रतिभाओं को पहचान व स्वीकार किया जाए। और मुझे खुशी है कि हमारे डिजाइनर और मॉडल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उत्कृष्ट अवसरों को हासिल करने में सक्षम रहे हैं। उम्मीद के अनुसार पहला दिन मेहमानों के साथ हमारी पहल और प्रतिभागियों की सराहना के साथ शानदार रहा। हम अपने नियमित आगंतुकों को भी देख सकते हैं। जो वाकई बहुत अच्छा अहसास है। अगले दो दिनों में प्रदर्शन और फैशन शो का एक दिलचस्प लाइनअप भी है।