टैगोर गार्डऩ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन,विजेताओं को किया पुरस्कृत
नई दिल्ली। दक्षिणी निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर सभी जोन में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पश्चिमी जोन के पेसेफिक मॉल, टैगोर गार्डऩ में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पश्चिमी जोन की अध्यक्षा श्वेता सैनी व उपायुक्त अवनीश कुमार द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। प्रथम पुरस्कार बोध, दक्षिणी निगम शिक्षा विभाग, द्वितीय पुरस्कार ओजस्विनी ग्रुप द्वारका व तृतीय पुरस्कार निगम प्रतिभा विद्यालय, नेहरू नगर, न्यू को प्रदान किया गया। दिल्ली। अलबेला प्ले ग्रुप और निगम प्राइमरी स्कूल, बगडोला, द्वारका को भी दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में रु.11000, द्वितीय पुरस्कार रू 9100 व तृतीय पुरस्कार 7100 रूपए देकर पुरस्कृत किया गया। ऑनलाइन के माध्यम से प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए । कुल 124 टीमों ने आवेदन किया और अंतिम दौर में प्रदर्शन करने के लिए 10 टीमों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता का थीम स्वच्छता, वेस्ट सेग्रीगेशन, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक था। पश्चिमी जोन की अध्यक्षा श्वेता सैनी व उपायुक्त अवनीश कुमार द्वारा आम जनता से अपील की गई कि वे दक्षिणी निगम के साथ हाथ मिलाएं और अपने अधिकार क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करें, चाहे वह उनका घर हो, उनकी कॉलोनियां, उनके स्कूल आदि हों और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में  निगम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करें । इस तरह के कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं से नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के प्रति जागरूक होगे व उनकी सहभागिता बढ़ेगी।