नई दिल्ली-दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया फायर गेम्स में दिल्ली कालेज आफ फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग के कर्मचारियों ने अपना लोहा मनवाया। कालेज के निदेशक जिले सिंह लाकड़ा ने कहा कि पांच कर्मचारियों ने इसमें मेडल प्राप्त किए। इसमें कुश्ती में प्रवीण को गोल्ड मेडल, सुनील और तरुण को ब्रोंज मेडल मिला। साहिल नडवाला ने बैंडमिंटन सिंगल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। राजीव ने पांच किलोमीटर दौड़ और 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देता हूं। कालेज के छात्र भी बेहतर से बेहतर करें इसके लिए कई स्तरों पर प्रयास हो रहे हैं। उन्हें फायर फाइटिंग के साथ ही विभिन्न खेलों की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे कि वे आगे चलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि कालेज की ओर से फायर फाइटिंग को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है, जिसमें शिक्षक व अध्यापक दोनों भाग लेते हैं। पिछले दिनों मुंडका में चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना के बाद से कई जगहों पर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। लोगों को आग से कैसे बचें, इस बारे में जानकारी मिल रही है।