नई दिल्ली। देश-विदेश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में विख्यात एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड अब देश की राजधानी दिल्ली में स्टूडेंट्स का कॅरियर संवारेगा। दिल्ली के स्टूडेंट्स को अब कोटा दौड़ नहीं लगानी होगी। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा में क्वालिटी टीचिंग की पहचान कोटा कोचिंग का सबसे बड़ा कोचिंग संस्थान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट दिल्ली में 11 स्टडी सेंटर्स के साथ सत्र 2023-24 से पढ़ाई शुरू करवा रहा है। ग्रेंड लॉच एवं पहले बैच के लिए ओरियन्टेशन सेशन अगस्त क्रांति मार्ग स्थित सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम नई दिल्ली हुआ। इस मौके पर एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ. बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। इस सेशन में करीब 1800 से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स भी शामिल हुए।कॅरियर फाउण्डेश निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का विद्यार्थियों को मेंटोर के रूप में ध्यान रखता है। पढ़ाई के दौरान हो या घर से दूर रहने वाले स्टूडेंट्स के साथ की बात, एलन हर समय स्टूडेंट्स के साथ रहने में विश्वास रखता है। स्टूडेंट्स केयर के बड़े उदाहरण कोविड में एवोक्यूएशन हो या दूसरी आपदाएं हर समय प्रस्तुत किए गए हैं। निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि एलन का सबसे मजबूत पक्ष श्रेष्ठ अकेडमिक सिस्टम और स्टूडेंट केयरिंग है। यह अकेडमिक्स 34 वर्षों के अनुभव से तैयार हुई है। विद्यार्थियों के लिए बेस्ट स्टडी मटीरियल, टेस्ट सीरिज और डीपीपी के साथ सिस्टम अद्वितीय है। यहां आईआईटीयन और एमबीबीएस के साथ-साथ श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों के युवा फैकल्टीज के रूप में विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। उनकी मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की काव्या चोपड़ा ने एलन से जुड़कर गत वर्ष जेईई मेन 2021 में आल इंडिया रैंक-1 तथा जेईई-एडवांस्ड में गर्ल्स कैटेगिरी में टॉपर रही थी।