दिल्ली पुलिस के एक हजार कर्मी हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। अब आम लोगों के साथ दिल्ली पुलिस समेत अन्य महकमों के लोग भी भारी संख्या में इसके शिकार हो रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) समेत दिल्ली पुलिस के करीब 1,000 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। सोमवार को यह जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी सलाहकार अनिल मित्तल ने बताया कि लगभग एक हजार पुलिस कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

वे सभी क्वारंटाइन में हैं और पूरी तरह से ठीक होने के बाद ड्यूटी में शामिल होंगे। बता दें कि दिल्ली पुलिस में 80,000 से ज्यादा कर्मी हैं। हाल में पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। एसओपी के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना सैनेटाइज करना चाहिए। उसमें कहा गया कि जिन कर्मियों और उनके परिवार के पात्र सदस्यों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है उन्हें टीकाकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। एसओपी के मुताबिक, जिन कर्मियों ने चिकित्सा वजहों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है वे टीकाकरण के लिए फिर से चिकित्सकों की राय ले सकते हैं।