नई दिल्ली- दक्षिणी निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए पॉयलेट प्रोजक्ट के तहत स्पोर्ट्स सेल का गठन किया है। इस तहत नजफगढ़ क्षेत्र के ककरौला, झाडौदा, पोचनपुर और सुरहेरा में ग्रासरूट फुटबॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी। यह जानकारी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने दी। उन्होंने बताया कि नजफगढ़ क्षेत्र से स्पोट्र्स सेल एवं ग्रासरूट फुटबॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ करने की रूपरेखा तैयार की है। इसके लिए अनुबंध आधार पर फुटबॉल प्रशिक्षकों के लिए दक्षिणी निगम ने आवेदन मंगाए हैं।
भारती ने प्रस्तावित स्पोर्ट्स सेल के गठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निगम विद्यालयों के छात्रों के लिए खेलों का किसी भी प्रकार का आधारभूत ढांचा उपलब्ध नहीं है। इस कमी को पूरा करने के लिए दक्षिणी निगम का शिक्षा विभाग स्पोर्ट्स काम्पलेक्स-स्टेडियम एवं बड़े खेल के मैदानों के डिजाइन, निर्माण, संचालन एवं हस्तांतरण आधार पर विकसित करने की योजना पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी निगम के विद्यालयों में ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के छात्रों के लिए खेल सुविधाओं का निर्माण करना वक्त की मांग है तथा प्राथमिक स्तर पर पाठ्यक्रम में खेलों को शामिल करने से छात्रों का शारीरिक विकास भी अच्छा होगा वहीं दूसरी ओर देश में पेशेवर खेलों के क्षेत्र में भी विकास होगा।