गुरुग्राम:– भारत में आज के ज़माने के सबसे बड़े मेन्सवियर ब्रांड, ब्लैकबेरीज़ दिलों में उमंग जगाने वाले अपने बिल्कुल नए कैंपेन- ‘बीइंग रियल सूट्स यू’ के लॉन्च के साथ अपने डीएनए में नई ऊर्जा भरने के लिए पूरी तरह तैयार है!ब्लैकबेरीज़ ने भारत के ‘फ़िट एक्सपर्ट’ के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जो तीन दशकों से भी ज़्यादा समय से उम्दा कारीगरी के साथ तैयार किए गए सूट, वेडिंग एवं फेस्टिव वियर के अलावा कैज़ुअल वियर के साथ भारतीय पुरुषों को सुसज्जित कर रहा है। अब यह ब्रांड अपने नए कैंपेन के ज़रिये बाज़ार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत वेडिंग कलेक्शन से होगी। यह कलेक्शन आधुनिक सोच वाले, आत्मविश्वास से भरे, और बड़े सपने देखने वाले भारतीय पुरुषों का प्रतिनिधित्व करता है, जो बदलाव लाने के साथ-साथ उसे आगे भी बढ़ाते हैं और दूसरे पुरुषों को भी अपने सच्चे स्वरूप को शान से अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। सही मायने में देखा जाए, तो यह कलेक्शन भारतीय पुरुषों के शादियों के लिए तैयार होने के तरीके पर एक नये नज़रिये की पेशकश करता है। इस कलेक्शन में आपके लिए बेहतरीन फिटिंग वाले फॉर्मल और कैज़ुअल वियर शामिल हैं, जिन्हें प्रीमियम फ़ैब्रिक में ज़िंदादिल और बिल्कुल नए रंगों के साथ तैयार किया गया है। वेडिंग कलेक्शन के हर ड्रेस को बेहद खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है, ताकि भारतीय पुरुष भीड़ में अपनी अलग पहचान बना सकें। इस मौके पर ब्लैकबेरीज़ के सह-संस्थापक एवं निदेशक, श्री नितिन मोहन ने कहा, “एक ब्रांड के तौर पर, हम अपने हर फैसले में अपने ग्राहकों को सबसे ज़्यादा अहमियत देते हैं। हम उनकी ज़रूरतों को पूरा करने और उनकी उम्मीदों से बढ़कर काम करने के लिए लगातार विकसित होने के अपने संकल्प पर कायम हैं। हम #BeingRealSuitsYou के ज़रिये अपने जज़्बातों को खुलकर जाहिर करने— अपनी शख़्सियत को गले लगाने, पुराने रिवाजों के दायरे से बाहर निकलने और दूसरों को सच्चे बने रहने के लिए प्रेरित करने के प्रति सम्मान दर्शाते हैं।’बीइंग रियल सूट्स यू’ वेडिंग कलेक्शन में शादी के उत्सव का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों के लिए मेन्सवियर की शानदार रेंज उपलब्ध है – जिसमें आपके ‘फर्स्ट टोस्ट’ और ‘वूज़ एंड वाउज़’ के आदान-प्रदान के लिए बेहद कुशलता से तैयार किए गए टू-पीस एवं थ्री-पीस सूट से लेकर, आपके ‘रिंग इट ऑन’ समारोह के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ब्लेजर या ‘ब्रोज एंड ब्रूज’ के साथ रात में बाहर घूमने के लिए शानदार फिटिंग वाले ट्राउजर के साथ पहना जाने वाला वेस्ट कोट शामिल है।