नई दिल्ली- बेमौसम बारिश से दिल्ली के किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान की भरपाई करने पर पालम 360 की ओर से प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि बीते मानसून सीजन में अत्यधिक बारिश से दिल्ली देहात के किसानों को हुए भारी नुकसान के जायजे के बाद दिल्ली सरकार की ओर से आखिरकार राहत की खबर आई है। बता दें कि पालम 360 की ओर से प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में दिल्ली देहात के मुद्दों को लेकर और खासकर बेमौसम की बारिश से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सामने लगातार मुआवजे की मांग की गई है और अब जबकि सरकार की ओर से मुआवजे की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है, तब पालम-360 की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया है। प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मुआवजे सहित दिल्ली देहात के सभी प्रमुख मुद्दों को उठाया था। हम लगातार दिल्ली देहात के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। हमें खुशी है कि पिछले सीजन में हुए भारी नुकसान के मद्देनजर अब दिल्ली सरकार की ओर से मुआवजा दिया जा रहा है। साथ ही इस सीजन में हुए भारी नुकसान को देखते हुए सरकार की ओर से सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हम दिल्ली के सीएम का धन्यवाद करते हुए आग्रह करते हैं कि दिल्ली सरकार की ओर से बीते सीजन के लिए केवल 29 हजार हेक्टेयर जमीन पर हुए नुकसान के लिए ही मुआवजा दिया जा रहा है जबकि दिल्ली में कुल 70 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है। अत: बाकी जमीनों पर किसानों को हुए नुकसान को भी मुआवजे के दायरे में लाया जाए।