नई दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश कार्यालय से केजरीवाल सरकार की आबाकरी नीति के खिलाफ वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैंने अपना पहला चुनाव दिल्ली से लड़ा। उस समय चुनौती बड़ी थी। लेकिन उस समय राजनीतिक संघर्षों में मैंने देखा कि कांग्रेस पार्टी प्रशासनिक तरीके से दिल्ली को भ्रष्टाचार में डुबोने की कोशिश करती है। लेकिन मैंने कभी यह कल्पना नहीं की थी कि मेरे राजनीतिक करियर में कभी ऐसा भी आएगा जब आम आदमी पार्टी का एक नेता दिल्ली को शराब में डूबाने का प्रयास करेगा। दिल्ली के विभिन्न 500 स्थानों पर बड़ी एलईडी लगाए गए जिसके माध्यम से हजारों कार्यकर्ताओं ने इस वर्चुअल रैली को सुना। साथ ही इस रैली में वर्चुवल रूप से जुडऩे वालों में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, सहित अन्य गणमान्यों ने जुडक़र नई आबकारी नीति के खिलाफ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही लाइव सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर भी लोगों ने जुडक़र केजरीवाल सरकार की नई आबाकरी नीति के खिलाफ आवाज मजबूत की। ईरानी ने कहा कि यह बेहद ही हास्यास्पद है कि एक किताब में यह लिखा जाता है कि शराब के ठेके खोलने से उसका दुष्प्रभाव क्या होगा और इस बात का उल्लेख भी किया गया कि कैसे समाज को जागरुक होकर शराब के ठेकों को बंद करना चाहिए और आज वही नेता सत्ता की गलियारों में अपने सिद्धांतों को किताब तक सीमित रखता है और कमीशन के चक्कर में हर एक वार्ड में तीन-तीन ठेके खोलने की गुंजाइश पैदा करता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी बैजयन्त जय पांडा ने कहा कि हर एक वार्ड में तीन-तीन शराब के ठेके खोलने,विद्यालय एवं मंदिरों के बगल में शराब के ठेके खोलने की तैयारी केजरीवाल सरकार कर रही है कि भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं रहने वाली ठेके की तैयारी सरकार ने की थी उसमें से 300 ठेकों को बंद करवा दिए गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों कर्मचारियों को कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिला है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति दिल्ली को शराब नगरी बनाने की एक तैयारी है। जिससे युवा, महिला एवं सामाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। दिल्ली के अंदर 70 प्रतिशत ऐसे इलाकों में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं जहां निगम के नियमों और मास्टर प्लान का उलंघन किया गया है