नई दिल्ली- उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने निगम सेवाओं के ऑनलाइन डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम गेटवे का शुभारंभ किया है। इस पहल से सेवाओं के ऑनलाइन डिजिटल भुगतान में पारदर्शिता आएगी और नागरिकों को सुविधा होगी। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल, अतिरिक्त निदेशक आईटी शशांका आला, पेटीएम अधिकारी और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा पेटीएम गेटवे प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिकों को सबसे आसान तरीके से सुविधा प्रदान करने के लिए यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने बताया कि इस पहल से डिजिटल माध्यम द्वारा भुगतान को बढ़ावा मिलेगा और नागरिक कहीं से भी निगम सेवाओं का भुगतान कर सकेंगे। आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि नागरिक अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान पेटीएम गेटवे के माध्यम से कर सकते है और जल्द ही निगम की अन्य सेवाएं जैसे की जन्म व मृत्यु पंजीकरण, संपत्ति कर ई-म्यूटेशन, हेल्थ ट्रेड़, न्यू जनरल ट्रेड, फैक्ट्री लाइसेंस, पार्क व सामुदायिक भवनों की बुकिंग, तहबाजारी का नवीनीकरण का भुगतान पेटीएम गेटवे के माध्यम से सकेगे । आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि जल्द ही नागरिकों को पेटीएम एप्लीकेशन पर भी निगम की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पेटीएम की नागरिकों के बीच अच्छी पहुंच है और नागरिकों के लिए निगम सेवाओं का लाभ उठाना बहुत सुविधाजनक होगा। आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि यह डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की दिशा में उत्तरी दिल्ली के नागरिकों को डिजिटल माध्यम से निगम सेवाएं प्रदान करने की ओर एक कदम है।