नई दिल्ली- मोतीनगर में मंदिर के ठीक सामने स्थित शराब की दुकान को सील कर दिया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा की गई वर्चुअल रैली वायदा किया था कि दिल्ली में खोले जाने वाली ऐसे शराब की दुकान जो मास्टर प्लान और निगम के नियमों के विरुद्ध हो और साथ ही रिहायशी इलाकों में खोले गए हो या मंदिर-विद्यालय के बगल में खोले गए हो उसे तुरंत प्रभाव से सील करेंगे और वादे के मुताबिक हम इस काम की शुरूआत भी हो गई। गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली की आवाज है कि केजरीवाल सरकार आप अपने फायदे और शराब माफियाओं के फायदे के लिए जो शराब के ठेके खोल रहे उसे तुरंत बंद करें। आदेश गुप्ता ने कहा कि 7 साल पहले अपनी ही लिखित स्वराज पुस्तिका में जो बात केजरीवाल ने लिखी थी वे उसे पूरी तरह से भूल गए हैं। केजरीवाल स्वयं कहते थे कि जब कोई नया शराब का ठेका खुलता है तो उसमें नेता से लेकर अफसर तक करोड़ों रुपए का घोटाला करते हैं आज केजरीवाल दिल्ली की जनता को खुद बताए कि उन्होंने 850 शराब की दुकान खोलने के लिए कितने रुपये का घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार आखिर शराब के ठेके खोलकर किस को फायदा पहुंचाना चाहती है क्योंकि जो स्वयं शराब पीता हो वह भी नहीं चाहेगा कि उसका बेटा भी शराब पिए। गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली का युवा शराब के नशे में धकेले जा रहे हैं, महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है और साथ ही रात होते ही प्रदेश में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि साफ पानी घर घर नल से जल यमुना की सफाई कर उसमें डुबकी लगवाने की बात करने वाले केजरीवाल आज दिल्लीवासियों को शराब में डुबकी लगाने की बात कर रहे हैं।