प्रयागराज- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने श्रीमठ बाघंबरी गद्दी पहुंचकर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। गोलोकवासी महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य और श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलबीर गिरि ने मीडिया को बताया कि गुरुदेव की आज प्रथम पुण्यतिथि है तथा शिवपाल यादव ने यहां आकर गुरुदेव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं भोजन -प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़ा के संरक्षक श्री हरि गिरि महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और देशभर से साधु संत आज इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने गुरुदेव की समाधि पर पुष्प चढ़ाया। बलबीर गिरि ने बताया कि गुरुदेव की प्रथम पुण्यतिथि पर हजारों की संख्या में साधु संत और आम जनता भोजन-प्रसाद ले रही है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर, 2021 को अपने मठ के एक कमरे में मृत पाए गए थे। उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि और दो अन्य लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।आनंद गिरि वर्तमान में चित्रकूट की जेल में बंद है और इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी।