चंडीगढ़-आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पटियाला ग्रामीण के विधायक डॉ. बलबीर सिंह ने पंजाब के नए कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।यह घटनाक्रम फौजा सिंह सरारी के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद हुआ है। सरारी एक ऑडियो क्लिप को लेकर विवाद में फंस गए थे, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कुछ ठेकेदारों को उगाही के लिए फंसाने के तरीकों पर चर्चा की थी।बलबीर सिंह को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शाम राजभवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में शपथ दिलाई।आंख के सर्जन सिंह ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में पटियाला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रह्म मोहिंद्रा के बेटे मोहित मोहिंद्रा को हराया था।इससे पहले दिन में सरारी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। आप की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा कि सरारी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।