दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इसी के तहत दक्षिणी निगम के सभी चारों क्षेत्रों में विभिन्न स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इसी क्रम में सोमवार को नजफगढ़ क्षेत्र के द्वारका में स्थित बेवर्ली पार्क सीजीएचएस सोसायटी में अपशिष्ट संग्रह प्रबंधन प्रणाली का उपयोग कर स्रोत पर कूड़े के पृथक्करण का आरंभ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ नगर ऐप्प का इस्तेमाल करके प्रत्येक घर से पृथक किया हुआ कूड़ा एजेंसी के द्वारा उठाया जाएगा। कूड़े का पृथक्करण प्रभावी ढंग से हो इसके लिए जियो टैगिंग की मदद ली जाएगी, जिसके द्वारा कूड़ा संग्रहकर्ताओं के वास्तविक समय का लेखा-जोखा भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। यदि पृथक किया गया कूड़ा एक बार स्रोत पर इक्क_ा हो जाता है तो कचरे की रिसाईक्लिंग में भी आसानी होती है तथा कचरे का उचित निपटान भी हो पाता है। एजेंसी द्वारा एकत्रित कूड़े का इस्तेमाल अच्छी किस्म की खाद बनाने के लिए किया जाएगा जोकि एफसीओ 2019 द्वारा तय किए गए मानकों पर आधारित होगी। इस कार्यक्रम के लिए द्वारका सेक्टर 22 एवं 23 को चिन्हित किया है जहां पर यह कार्यक्रम लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम को आईटीसी वाउ एवं प्राईवेट ऐजंसी ई-स्वच्छ के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा तथा नजफगढ़ क्षेत्र द्वारका सेक्टर 29 में सभी हितधारकों के लिए कम्युनिटी कंपोस्टिंग पहल पर भी विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही नजफगढ़ क्षेत्र में प्लास्टिक की थैलियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर प्लास्टिक की बोतलों में भरकर निस्तारित करने की पहल का भी शुभारंभ किया गया। द्वारका सेक्टर-29 स्थित एमआरएफ  केंद्र की दीवारों पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के लिए सुंदर भिश्रि चित्र उकेरे गए है। जिसमें गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने का भी संदेश दिया जा रहा है।