दिल्ली में कोविड से होने वाला खतरा कम हुआ, नियंत्रण में हालात: सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, हालांकि, इससे हो रही मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं, दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 11684 नए मामले सामने आए। वहीं 17516 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 38 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1734181 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इनमें से 1630644 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25425 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.47 फीसद रह गया है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 78112 हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 63432 मरीज भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 402, कोविड मेडिकल सेंटर में 4 और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2590 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में 2730 मरीज भर्ती हैं। इनमें से कोरोना लक्षण के साथ 140 और कोरोना संक्रमित 2590 मरीज भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में से 837 मरीज आईसीयू पर, 871 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और वेंटिलेटर पर 139 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 2233 मरीज दिल्ली के और 357 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं। राजधानी में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 52002 टेस्ट हुए जिसमें 22.47 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 38849 और रैपिड एंटीजन से 13153 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 34156827 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 37540 हो गई है।