नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं, वहीं संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी 30 के करीब बना हुआ है, लेकिन राहत की बात है कि दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के 5760 नए मामले सामने आए। वहीं, 14836 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 30 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1797471 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1726681 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 25650 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.43 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 45140 हैं। इनमें होम आइसोलेशन में 36838 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 231 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 21 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2290 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2394 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 104 मरीज कोरोना लक्षण के साथ और 2290 कोरोना मरीज शामिल हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में से 820 मरीज आईसीयू में, 808 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 160 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। विभाग के अनुसार इन मरीजों में से 1925 मरीज दिल्ली के और 365 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। इन मरीजों की जांच के लिए आरटीपीसीआर से 43362 टेस्ट और रैपिड एंटीजन से 5482 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 34519614 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या 44464 हो गई है।