नई दिल्ली- आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर उपराज्यपाल के जरिए दिल्लीवालों पर ऑड-ईवन और वीकेंड कफ्र्यू थोपने का आरोप लगाया है। आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि भाजपा कोरोना के समय में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए घटिया स्तर की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब ओमीक्रोन ने दस्तक दी तो भाजपा के लोग ट्वीट कर दिल्ली सरकार को कोस रहे थे कि बाजारों में बहुत भीड़ लगी हुई है, जिससे ओमीक्रोन फैल जाएगा। मगर दिल्ली में ऑड ईवन लागू होने के चार-पांच दिन बाद भाजपा के समर्थकों ने कहना शुरू किया कि दिल्ली का व्यापार बर्बाद कर दिया। दिल्ली सरकार ने एलजी से सिफारिश की कि कोरोना कम हो गया है तो ऑड ईवन और वीकेंड कफ्र्यू हटा लिया जाए। लेकिन भाजपा के उपराज्यपाल ने सुझाव को ठुकरा दिया। आप नेता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त एलजी वीकेंड कफ्र्यू लगा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली भाजपा किस दिन एलजी हाउस के बाहर धरना देगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा हिंदू-मुसलमान, हिंदू-सिखों के बीच में नफरत फैलाती है, उसी तरह से व्यापारियों और गैर व्यापारिक लोगों के बीच में भी नफरत फैलाकर दुश्मनी करवाती है। दिल्ली में जब-जब कोरोना की आपदा आयी तब-तब आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और राज्यसभा के सांसद सडक़ों पर लोगों की मदद करने के लिए निकले। मगर भाजपा के सांसद गायब रहे। इसके अलावा भाजपा के ट्रेडर्स एसोसिएशन के लोग और भाजपा के कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स प्रवीण खंडेलवाल लिख रहे हैं बड़े स्तर पर पाबंदियां व्यापार को प्रभावित करेंगी। यह पूरी तरह से अनुचित है। ऐसे में सुझाव है कि बाजारों को जोन में बांटा जाए।