नई दिल्ली- दिल्ली के जापानी पार्क, रोहिणी में परम आराधिका मंजू बाईसा के सान्निध्य में श्री बाबोसा भगवान का मिंगसर वार्षिक  महोत्सव अत्यंत श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल मुख्य अतिथि एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।श्री ओम बिड़ला ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, भारत के आध्यात्मिक जीवन पद्धति पर बल देते हुए इस सर्वश्रेष्ठ जीवन पद्धति बताया। उन्होंने ज्योत में धृताहुति देते हुए परम आराधिका मंजू बाईसा का आर्शीवाद प्राप्त किया। श्री अर्जुन राम जी मेघवाल जी ने भी इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए परम आराधिका मंजू बाईसा को  देश की महान आध्यात्मिक विभूति बताया।  उन्होंने मंजू बाईसा के धार्मिक व सामाजिक कार्यो की चर्चा करते हुए उनके  मार्गदर्शन  की सराहना की। बाबोसा भक्त मंडल द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्र्यापण, प्रतीक चिन्ह एवं शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व विशाल भजन संध्या में परम श्रद्धेय श्री  प्रकाश  भाईजी ने महाज्योत प्रज्जवलित की। परम आराधिका मंजू बाईसा ने श्री बाबोसा भगवान का महाभिषेक किया। आजादी के अमृत महोत्सव थीम में आयोजित भजन संध्या का प्रारंभ श्री हर्ष व्यास, मुंबई द्वारा प्रस्तुत मधुर भंजन संध्या से हुआ।इसके पश्चात उन्होंने  देश  भक्ति के साथ आध्यज्म का सम्मिश्रण करते हुए जय भारत जय बाबोसा भजन प्रस्तुत किया। शीतल पांडे एवं गिन्नी कौर ने भी अपने मधुर एवं जोशीले भजनों से भक्तों का झुमाया। भजनों के दौरान श्री बाबोसा भगवान ने परम आराधिका मंजू बाईसा के रुप में अपने दिव्य स्वरुप के  दर्शन   दिए। इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से हजारों भक्त शामिल हुए थे। भक्तों का विश्वास है कि मिंगसर महोत्सव मेले में जो भक्त हजारी लगाते हैं, श्री बाबोसा भगवान उनकी अरदास अवश्य पूर्ण करते हैं। श्री बाबोसा भगवान की पावन महापंचमी पूजन की ज्योत प्रज्जवलित की गई। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में श्री देव चुघ,अरुण सुराणा,भरत छाजेड़ एवं दीपक दूगड़ ने कई मधुर भजन प्रस्तुत किए। परम श्रद्धेय श्री  प्रकाश  भाईजी के  मार्गदर्शन  में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन श्री अजय वैद ने किया।