गुडगाँव – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मैग्निफ्लेक्स इस लक्ज़री मैट्रेस ब्रान्ड की ओर से आज मैग्निजिओ इस नए मैट्रेस की शुरुआत करनें की घोषणा की. यह मैट्रेस सर्वोत्कृष्ट आराम देनेंवाली होनें के साथ ही शाश्वत पर्यावरण की गारंटी भी देती है. विश्वभर में बढ़ते तापमान और पर्यावरण पर होनेंवाले घातक परिणाम के चलते यह दिखाई देता है की अपना ग्रह बड़े संकट की कगार पर खड़ा है. मैग्निजिओ की शुरुआत करतें हुए मैग्निफ्लेक्स इंडिया ने अब शाश्वत भविष्य की ओर अपनीं यात्रा शुरु की है. मैग्निफ्लेक्स ने यह योजना बनायी है की हर एक मैग्निजिओ की खरीद पर ग्राहक के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा और उस का प्रमाणपत्र उन्हें या उनकें परिजनों के नाम से जारी किया जाएगा.अपनें इस नए उत्पाद के बारें में जानकारी देते हुए मैग्निफ्लेक्स के प्रबंध निदेशक आनंद निचानी ने कहा “ मैग्निफ्लेक्स ने हरदम बढ़ोत्तरी पर ध्यान देनें के साथ ही नवीनतम निर्मिती के साथ ग्राहकों के समाधान पर अधिक ध्यान दिया है. हर एक ग्राहकों की बदलती जरुरतों को पूर्ण करनें के लिए हमनें हरदम ग्राहकों को प्रिमियम स्लीप सोल्युशन्स उपलब्ध करानें पर हमें गर्व है. मैग्निजिओ के माध्यम से हम आरामदायक उपायों के साथ हम पर्यावरण के प्रती हमारी जिम्मेदारी भी हम पूर्ण कर रहें है.गुणवत्तापूर्ण मैट्रेसेस की बढ़ती मांग के मद्देनजर मैग्निफ्लेक्स इंडिया ने मैग्निफ्लैक्स इन्वेस्टमेंट प्लान (एमआईपी) की शुरुआत की है. इस के तहत अब ग्राहकों को इक्वेटेड मंथली इन्स्टॉलमेंट (ईएमआई) योजना शुरु की है. इस योजना के कारण ग्राहकों को आसान ईएमआई पर्याय उपलब्ध होगा और वे उनके पसेंदीदा मैट्रेसेस की खरीददारी इस योजना के तहत कर सकते है.मैग्निफ्लैक्स की गुणवत्तापूर्ण उत्पादनों की ६३ सालों की परंपरा है, यह परंपरा जारी रखतें हुए उन्होंने अत्याधुनिक, उच्च गुणवत्ता से युक्त मैट्रेसेस के साथ स्लीप सोल्युशन्स उपलब्ध कराए है. ब्रान्ड की ओर से विविध स्लीप सोल्युशन्स के साथ पेटेंटेड मेमोफोन के साथ ड्युअल कोअर तंत्रज्ञान और पेटेंटेड तंत्रज्ञान से युक्त उत्पादन मॅग्निफ्लेक्स ब्रान्ड के तहत उपलब्ध कराए जाते है. ब्रान्ड के तहत हाल ही में शुरु किए गए उत्पादनों में मैग्निस्ट्रेच, मसाजिओ और अर्गो ट्री इलेक्ट्रिकल बेड्स का समावेश है, इन में नवीनता और तंत्रज्ञान का अच्छा समतोल रखा गया है. ब्रान्ड की गुणवत्ता मे सर्वोत्कृष्टता बढ़ाते हुए विविध बेंचमार्किंग स्टैन्डर्ड्स के प्रमाणन भी प्राप्त किए है. इन में यूएजे युरप, ओएको टेक्स स्टैन्डर्ड १००, ओएको टेक्स स्टेप, एससीए (अमरिकन चिरोपैरेटिक एसोसिएशन), एमईडी, एलजीए और अन्य प्रमाणनों का भी समावेश है.