नई दिल्ली- तेजज्ञान फाउण्डेशन की ओर से रजत जयंती ध्यान महोत्सव का आयोजन २४ नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम हॉल, लोधी रोड, कोटला मुबारकपुर, लोधी एस्टेट में होनेवाला है ! इस समारोह में प्रमुख अतिथि आयुर्वेद विशेषज्ञ आचार्य मनीष जी, स्टालवार्ट एजुकेटर के अवध ओझा रहेंगे। तेजज्ञान फाउण्डेशन एक चैरिटेबल इंस्टिट्यूट है, जो पिछले २५ सालों से ध्यान के माध्यम से समाज में सकारात्मक का बीज मानवजाति समाज में बोने का काम कर रहे हैं।तेजज्ञान फाउण्डेशन की स्थापना तेजगुरु सरश्री ने की है। उन्होंने उनका जीवन पूरे मानव जाति के कल्याण के लिए समर्पित किया है। इस महोत्सव में हज़ारों की संख्याओं में सरश्री इनके शिष्य आनेवाले हैं। यह समारोह सबके लिए फ्री है। ज़्यादा से ज़्यादा संख्या से इस समारोह में जुड़ने के आवाहन तेजज्ञान फाउण्डेशन की ओर से किया गया है।