नई दिल्ली/गाजियाबाद – गाजियाबाद के हिंडन नदी के तट पर गायत्री शक्ति पीठ के तत्वाधान में मायानारायण मेमोरियल ट्रस्ट दिल्ली , नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ,डिफेंस कॉलनी ,भोपुरा ,साहिबाबाद और एकदाना फाउंडेशन (रजि) की और से सर्वपितृ अमावस्या के पावन अवसर पर रक्त दान शिविर और नि: शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जेडिया जी ने बताया कि सर्वपितृ अमावस्या के पावन अवसर पर जिला अस्पताल, गाजियाबाद के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 40- 45 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ ( हिंडन रिवर) के गोपाल बूबना जी ने बताया कि मुख्य अतिथि जिला अस्पताल गाजियाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार जी थे।इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार ने गायत्री शक्ति पीठ और माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट तथा एकदाना फाउंडेशन की इस सामाजिक कार्य और निस्वार्थ सेवा समर्पण भाव की तारीफ की और ऐसे और भी आयोजनों पर बल दिया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी व गुरू तेग बहादुर अस्पताल, दिल्ली के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ धनंजय कुमार ने अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे आकर गांवों और झुग्गी बस्तियों में नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित करने का आह्वान किया , ताकि भारत सरकार के स्वस्थ भारत के नारे को साकार किया जा सके । इस अवसर पर माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर डिफेंस कॉलोनी,भोपुरा, साहिबाबाद,गाजियाबाद की और से सभी करीब 300 लोगों का स्वास्थ जाँच किया गया जिसमें Blood pressure, Blood sugar, Blood group का निःशुल्क जॉच किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ दलीप सिंह, हेडगेवार अस्पताल दिल्ली के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सी बी सिंह, फिजिशियन डॉ रजत कुमार, अभिषेक शर्मा, आंख रोग के डॉ वैशाली, डॉ हाशिम, स्त्री रोग के डॉ ज्योति, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू वर्मा, फिजियोथैरिपी के डॉ आसिफ ने मुख्य रूप से अपना योगदान दिया। अन्य प्रमुख चिकित्सकों में डॉ कुश, डॉ हरि ओम, डॉ राहुल रामटेक थे।यह आयोजन बच्चों मे covid के बाद से हो रहे समस्याओं को भी ध्यान मे रख कर किया गया था डॉ वैशाली ने बताया कि बच्चों मे आँखों के समस्या विशेष रूप से देखने में आ रही दिक्कत मुख्य रूप से सामने आ रही है एकदाना फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री अमित कुमार ने बताया कि भविष्य मे ट्रस्ट की और से उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के स्कूल, कॉलेज तथा अन्य जगहों पर इस तरह के आयोजन किया जायेंगे इस अवसर पर माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि नारायण हॉस्पिटल & ट्रामा सेंटर में फीस केवल 100 /- रुपए है तथा 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है सभी सेवा चैरिटेबल रेट पर उपलब्ध है और जल्द ही CT Scan और ultrasound centre शुरू की जायेगी गायत्री पीठ के तरफ से संयोजक श्री गोपाल बूबना जी ने बताया कि आगे भी इस तरह के आयोजन किए जायेंगे। मंच का संचालन NDMC दिल्ली के रिटायर्ड शिक्षक वीरपाल कटारिया जी ने किया। इस अवसर पर रक्त दान करने वाले सभी लोगों को माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट तथा गायत्री शक्ति पीठ ( हिंडन रिवर) के तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।