उत्तर प्रदेश – बागपत से एक तंत्र मंत्र क्रिया के बहाने महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि मौलवियों और उसके साथियों ने मिलकर इस हैवानियत को अंजाम दिया है. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर दो तांत्रिक मौलवियों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है, दूसरी ओर एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. पीड़िता के साथ कथित तौर पर 6 तारीख को बागपत के निवाडा गांव में दुष्कर्म की वारदात घटी है. महिला का आरोप है कि वहां पर झाड़ फूंक कराने के बहाने मौलवी नसीम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया. इस बीच जब उसने विरोध किया तो उसकी बुरी तरह से पीटा गया. जब उसने इसके बारे में फूफा महताब को बताया तो वह भी आरोपियों का साथ देने लगा.पुलिस दी गई तहरीर के मुताबिक महिला ने कहा कि उसका मुंह बोला फूफा भी जेल में ही बंद था, जो छूटकर बाहर आ गया था. फिर महिला ने जब उससे जेल से छूटने का तरीका पूछा तो उसके फूफा ने बताया कि उसने झाड़ फूंक व तंत्र विधा करवाई है. उसे कहा गया कि किसी को इस बात के बारे में बताना मत और तुम्हारे पति की भी जमानत हो जाएगी. इसके बाद पीड़िता उसकी बात पर विश्वास करते हुए कथित तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाने चली गई थी. तभी कथित तांत्रिक मौलाना नसीम ने अपने साथी महबूब के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत लेकर पीड़िता वहां से सीधा अपने घर पहुंची और अपने परिजन को साथ लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. फिर पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी मौलवी नसीम, पीड़िता के फूफा महताब और गफ्फार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. महिला ने पुलिस को बताया कि ये लोग पहले भी ऐसे काम किए होगें, इसलिए इन दरिंदों का सलाखों के पीछे पहुंचना जरूरी है