हिन्दुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) कै बनकर तले दिल्ली क चांदनी चौक,गांधीनगर, टैंक रोड-करोलबाग,नेहरु पैलेस,लाजपतराय आदि के कपड़ा और परिधान व्यापारियों की २७ दिसम्बर २०२१ को एक अहम बैठक आयोजित की गई थी.जिसमें पहली जनवरी २०२२ से कपड़ा और परिधान पर जीएसटी की दर ५% से बढाकर १२ % करने का भारी विरोध किया गया और सर्वसम्मति से ३० दिसम्बर २०२१ को दिल्ली के समस्त कपड़ा और परिधान के बाजार को बंद करने का फैसला किया गया है.जिसको लेकर डीएचएमए के उप प्रधान श्री श्रीभगवान बंसल व डीएचएमए के महामंत्री श्री मुकेश सचदेवा ने यह ऐलान करते हुए दिल्ली के कपड़ा और परिधान के थोक और खुदरा व्यापारियों से ३० दिसम्बर २०२१ को बाजार बंद रखनकर इसे सफल बनाने की अपील की है ताकि केन्द्र सरकार के कानों में जू रेंग सकेगी.