नई दिल्ली-अगले वर्ष पहली जनवरी से कपड़े पर जीएसटी की दर ५ प्रतिशत से बढाकर १२ प्रतिशत करने के खिलाफ दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) के बैनर तले चांदनी चौक के कपड़ा व्यापारी आंदोलित हैं और अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर आंदोलित हैं.जिसके तहत कपड़ा व्यापारी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर कपड़े पर जीएसटी की दर बढाए जाने का ९ दिसम्बर २०२१ से अनिश्चित अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं.जिसके तहत कपड़े के व्यापारी १३ दिसम्बर २०२१ को दोपहर ३ बजे डीएचएमए कार्यालय में थाली बजा-बजा कर कपडे पर जीएसटी बढाए जाने का विरोध किया जाएगा. वहीं कपड़े के व्यापारी अपनी बांहों में पट्टी बांधकर १३दिसम्बर २०२१ के शाम ६ बजे चांदनी चौक के टाउन हॉल पर एकत्रित होकर टाउन हॉल से लेकर फव्वारा चौक तक पैदल मार्च, करेंग और कपड़े पर जीएसटी बढाए जाने का विरोध किया जाएगा और इसे तुरंत वापर करने को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी. जिसमें कपड़ा व्यापारी कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करेंगें. इति