नई दिल्ली – मशहूर फैशन बिज़नेस कोच हार्वी शाह के नेतृत्व में फैशन बिज़नेस समिट 2025 का आयोजन कोर्टयार्ड बाय मैरियट, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शानदार तरीके से संपन्न हुआ। 20 और 21 फरवरी को हुए इस दो-दिवसीय पावर-पैक इवेंट में फैशन, उद्यमिता और पर्सनल डेवेलपमेंट के दिग्गजों ने भाग लिया और नए व स्थापित फैशन उद्यमियों को अपना अमूल्य मार्गदर्शन दिया।इस समिट में कार्मेसी की को-फाउंडर तन्वी जौहरी, हीलिंग और मेनिफेस्टेशन कोच गायत्री शिवराम, माइंडवैली की चीफ ग्रोथ ऑफिसर मारिशा लाखियानी और खुद हार्वी शाह जैसे इंडस्ट्री लीडर्स ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने उद्यमियों को फैशन ब्रांड बनाने और उसे सफलतापूर्वक बढ़ाने के लिए व्यावहारिक रणनीतियां बताईं। हार्वी शाह ने कहा,इस समिट का मकसद फैशन उद्यमिता और बिज़नेस स्किल्स के बीच की खाई को पाटना था। हमारा उद्देश्य था कि लोग सही टूल्स, मानसिकता और नेटवर्किंग से अपने फैशन बिज़नेस को ऊंचाइयों तक ले जा सकें। जबरदस्त रिस्पॉन्स देखकर यह साफ है कि फैशन इंडस्ट्री का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।हज़ारों उद्यमियों को सफल बना चुकी हार्वी शाह कोविड के बाद शुरू हुई हार्वी शाह की कोचिंग कम्युनिटी आज 10,000 से अधिक मेंबर्स तक फैल चुकी है। इनमें से लगभग 900 उद्यमियों ने अपनी D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) फैशन ब्रांड लॉन्च किए हैं और कईयों ने अपने बिज़नेस को बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इस समिट में 200 मेंबर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें से 70 से अधिक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। खासतौर पर 10 उद्यमियों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर हासिल किया।हार्वी शाह पिछले 10 साल से BlingBag नामक एक सफल D2C फैशन ज्वेलरी ब्रांड चला रही हैं और अपने प्रत्यक्ष अनुभव से लोगों को सफलता के गुर सिखा रही हैं। एक फैशन उद्यमी के रूप में उनके सफर ने उनके मार्गदर्शन को और भी प्रभावशाली बना दिया है, क्योंकि वे वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों और उपलब्धियों से जुड़ी व्यावहारिक और कारगर रणनीतियां साझा करती हैं।इवेंट के प्रमुख आकर्षण इस समिट की शुरुआत एक शानदार लाइट शो और हार्वी शाह के ओपनिंग सेशन से हुई। इसमें ब्रांड बिल्डिंग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, माइंडफुल एंटरप्रेन्योरशिप और बिज़नेस ग्रोथ जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। इसके बाद गायत्री शिवराम ने हीलिंग और मेनिफेस्टेशन पर अपनी विशेषज्ञता साझा की। फिर मारिशा लाखियानी ने फैशन में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बढ़ते महत्व पर चर्चा की। इसके बाद अंत में इंटरएक्टिव पैनल डिस्कशन और नेटवर्किंग सेशंस से इवेंट में मौजूद प्रतिभागियों को इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीखने का मौका मिला।समिट का सबसे बड़ा आकर्षण एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स सेगमेंट रहा, जहां नए और अनुभवी उद्यमियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस साल के समिट के सफल समापन के बाद, हार्वी शाह और उनकी टीम ने यह वादा किया कि आने वाले सालों में यह पहल और भी बड़े स्तर पर फैशन उद्यमियों की सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Leave a Reply