प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने साफ  तौर पर नाकाम बताया है। देश के उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल सरकार को दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर जोरदार फटकार लगाई है और कहा है कि अगर आप 24 घंटे के अंदर कोई ठोस नहीं उठाते हैं तो कोर्ट खुद इस पर विचार करेगी कि क्या करना होगा। गुप्ता ने कोर्ट के टिप्पणी के बाद उम्मीद जताई कि अब दिल्ली को प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा,इसका हमें भरोसा है। गुप्ता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी माना कि कोर्ट में जो कुछ भी केजरीवाल सरकार कहती है उसे पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। कोर्ट ने सवाल किया कि प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार ने जो भी निर्देश दिए हैं, उसमें से कितनों का पालन हुआ है इसकी जानकारी सबके सामने रखें। कोर्ट से इस तरह फटकार मिलने पर अगर अरविंद केजरीवाल के पास नैतिकता बची हो तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें। आदेश गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने साफ  कहा है कि केजरीवाल का विकास सिर्फ  विज्ञापनों में नजर आता है,जमीनी हकीकत कुछ और है। हर लाल बत्ती पर कार का इंजन बंद करने का संदेश देने वाले युवाओं को बीच सडक़ पर खड़ा करके आखिर अरविंद केजरीवाल क्या जताना चाहते हैं। जबकि इस पोस्टर पर भी अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी है। आपको उन युवाओं के स्वास्थ्य के बारे में भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से सवाल किया है कि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। माता-पिता घर से काम करें और बच्चे स्कूल जाएं, यह किस तरह की नीति है, क्या बच्चों को प्रदूषण से कोई खतरा नहीं है, इन सभी विषयों पर कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।