नई दिल्ली- कॉर्निया युनिफाइड कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स और स्मार्ट गैजेट्स की जानी-मानी कम्पनी है जो पूरे देश के छात्रों को अत्याधुनिक शैक्षिक सामग्री प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। इसी मकसद से कम्पनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से शिक्षा और बेहतर परिणाम देने की अग्रणी कम्पनी इम्बाइब से साझेदारी की घोषणा करते हुए उत्साह व्यक्त किया है। यह साझेदारी शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि इससे पूरे देश के छात्रों को अत्याधुनिक और निजी जरूरत के अनुसार शैक्षिक सामग्री सुलभ होगी। कॉर्निया अपने अत्याधुनिक फ्लैट पैनल डिस्प्ले और टैबलेट प्रोडक्ट और साथ ही, इम्बाइब के व्यक्तिगत और अनुकूलन योग्य एआई प्रधान प्लेटफॉर्म पर डिजिटल शिक्षा सामग्री छात्रों को सुलभ कराने का एक नया दौर शुरू कर चुकी है। इससे संपूर्ण शिक्षा जगत का नया परिदृश्य सामने आएगा। इसका लाभ के12 सेगमेंट के छात्र और शिक्षक, प्रतियोगिता परीक्षाओं और सरकारी परीक्षाओं के उम्मीदवार प्राप्त करेंगे। उनके लिए इम्बाइब के अत्याधुनिक शिक्षा समाधान अत्यंत सुलभ हो जाएंगे, जो कई स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। यह साझेदारी अभूतपूर्व है जो किसी के सीखने के परिणाम बेहतर बनाने और युवाओं को प्रगतिशील रोजगार बाजार में मंजिल पाने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए की गई है। इस साझेदारी से इम्बाइब का मकसद शिक्षा पद्धति में बदलाव लाना, छात्रों के अनुरूप और अनुकूल अनुभव देना है ताकि प्रत्येक छात्र की निजी जरूरतें पूरी हों। इस तरह सभी छात्र एक बेहतर शिक्षा परिवेश में सीखने के श्रेष्ठ परिणाम देंगे। साझेदारी की विशिष्टताओं में एक छात्रों के लिए अलग-अलग टैबलेट का प्रावधान है ताकि प्रत्येक के लिए यह सुलभ हो। इसका अर्थ यह है कि छात्र अपनी निजी जरूरत के अनुसार शैक्षिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं, जिससे सीखने का व्यक्तिगत अनुभव होगा। इसमें सीखने की विभिन्न पद्धतियों का लाभ मिलेगा और छात्र अपनी गति से सीख सकते हंै। इम्बाइब ने हाल में ‘इम्बाइब लेंस’ लॉन्च किया है जो इनोवेटिव ऐप्स के सूट का एक हिस्सा है। साथ ही, एक नई पेशकश ‘इम्बाइब लैब एक्सपेरिमेंट्स’ भी उपलब्ध है ताकि छात्र और शिक्षक सीधे एक अत्याधुनिक लैब से जुड़कर सीखने का अभूतपूर्व अनुभव प्राप्त करें। इस साझेदारी के बारे में कॉर्निया के निदेशक श्री अंकित गर्ग ने कहा, ‘‘हम इम्बाइब से साझेदारी कर क्लासरूम लर्निंग का नया अध्याय शुरू करने को लेकर बहुत खुश हैं। इम्बाइब की शैक्षिक सामग्री व्यापक है। इसके साथ हम अपनी अत्याधुनिक तकनीक जोड़ कर छात्रों को डिजिटल शिक्षण सामग्री से सीखने का नजरिया बदल सकते हैं। हम उन्हें शिक्षा का व्यापक और व्यक्तिगत अनुभव देना चाहते हंै ताकि पूरे भारत के छात्रों की निहायत निजी जरूरतें बखूबी पूरी हों। उन्होंने आगे कहा, ‘‘इम्बाइब से हमारी साझेदारी का मकसद एक समग्र क्लासरूम साॅल्यूशन देना है जिससे सीखने का सफर आसान होगा। साझेदारी की खासियत छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए 3डी कंटेंट और व्यक्तिगत टैबलेट के साथ इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल का प्रावधान करना है।इम्बाइब की फाउंडर और सीईओ सुश्री अदिति अवस्थी ने इस साझेदारी पर कहा, ‘‘शिक्षा जगत में एक नया दौर शुरू करने के अपने मिशन में कॉर्निया वल्र्ड से इस साझेदारी से हम बहुत उत्साहित हैं। यह करार रणनीतिक महत्व का है। हम अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठा कर पूरी दुनिया में छात्रों को इम्बाइब की शिक्षा सामग्रियां सुलभ करा रहे हैं। सब के समावेश का संकल्प पूरा करते हुए विभिन्न विषयों, दक्षता के स्तरों और स्थानीय भाषाओं में शिक्षा सामग्रियां उपलब्ध करा रहे हैं ताकि प्रत्येक छात्र इनका लाभ ले। हर वर्ग के छात्रों को सीखने का बेहतर और सशक्त अनुभव प्राप्त हो। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी सही मायने में अत्याधुनिक शिक्षा का अनुभव लेने के इच्छुक सभी छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगी।कॉर्निया अपने प्रोडक्ट सर्वसुलभ कराने को प्रतिबद्ध रही है। यह पूरे भारत में कम्पनी की डिलीवरी और इंस्टॉलेशन सेवाओं से स्पष्ट है। देश भर के स्कूल और संस्थान आसानी से इसके क्लासरूम साॅल्यूशन का लाभ ले सकते हैं। इससे कोई भी छात्र सीखने के सफर में पीछे नहीं छूटेगा। कम्पनी उत्कृष्टता को लेकर भी प्रतिबद्ध है जो 3 साल की शानदार ऑनसाइट वारंटी के रूप में दिखती है। यह वारंटी काॅर्निया के उत्पादों में स्थायित्व और विश्वसनीयता को लेकर कम्पनी का अटूट विश्वास दर्शाती है। स्कूलों और संस्थानों को निश्चिंत रखती है। यूजर के लिए टीवी खरीदने का माध्यम -कॉर्निया का परिचय
कॉर्निया विभिन्न डिस्प्ले प्रोडक्ट्स जैसे कि इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल, डिजिटल स्टैंडी/कियोस्क, डिजिटल पोडियम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग साॅल्यूशन के साथ कस्टमाइज्ड साॅल्यूशन का विश्वस्त भारतीय ब्रांड है। यह नवाचार और अत्याधुनिक तकनीक के चलते काफी लोकप्रिय है। काॅर्निया के 50,000 से अधिक लाॅयल ग्राहक हैं और 19,000 से अधिक पिन कोड पर अपनी सेवाएं देकर यह भारत का नामी ब्रांड बन गया है। कम्पनी गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए टाटा स्टील, फोर्टिस हॉस्पिटल और सिम्बायोसिस कॉलेज समूह जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों की पहली पसंद है। यह निरंतर सफलता सुनिश्चित करती रही है। कॉर्निया अत्याधुनिक डिस्प्ले साॅल्यूशन की दिग्गज कम्पनियों में नाम करना चाहती है। यह लोगों को बेहतर जीवन और विश्व स्तर पर टेक्नोलाॅजी के इंटरैक्शन में नयापन दे रही है। सीखने, काम करने और संचार का नजरिया बदल रही है। काॅर्निया के अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स ग्राहकों की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हंै। अत्याधुनिक टेक्नोलाॅजी से जन जीवन को आसान और बेहतर बनाना ही कम्पनी का लक्ष्य है। इसे पूरा करने के लिए यह सर्वसुलभ एवं सस्ता समाधान देकर एक बेहतर दुनिया बनाएगी। इम्बाइब का परिचय इम्बाइब, दुनिया का पहला एआई-आधारित एडटेक प्लेटफॉर्म, छात्रों को सीखने और जिन्दगी में बेहतर करने का अवसर देता है। यह शिक्षकों को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने योग्य बनाता है। इसका विकास गहन शैक्षिक विशेषज्ञता, अभूतपूर्व सामग्री, डिजाइन, एआई और इंजीनियरिंग के परस्पर तालमेल से हुआ है। यह छात्रों को उनकी निहायत निजी जरूरतों के अनुसार शिक्षा सामग्री प्रदान करता है। तैयारी के दौरान सही समय पर सही मार्गदर्शन सुनिश्चित करता है। शिक्षक एल्गोरिदम और कंटेंट लाइब्रेरी के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को 1ः1 सिखाने में सक्षम हो गए हैं। एक बटन स्पर्श कर प्रत्येक बच्चे के लिए उप्युक्त होमवर्क दे सकते हैं। आज इम्बाइब के नाम 5 पेटेंट हैं। यह व्यक्तिगत स्तर पर शिक्षा और सीखने के बेहतर परिणाम देने में सबसे आगे है। यह सभी स्कूल बोर्डों, परीक्षाओं और सरकारी परीक्षाओं के उम्मीदवारों की जरूरतंे पूरी करता है। इम्बाइब अंग्रेजी, हिंदी और 10 प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में 400 से अधिक परीक्षाओं की तैयारी में सहायक है। अपने प्रभाव और इनोवेशन से यह कई मंचों पर प्रशंसित रहा है। विश्व आर्थिक मंच ने सही मायनों में एआई की मदद से छात्रों को सफल बनाने के लिए शिक्षा जगत में ग्लोबल इनोवेटर की मान्यता दी है। इम्बाइब के नाम सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेट पुरस्कार भी हैं, जिनमें वेबी पीपल्स वॉयस अवार्ड 2022, ‘सर्वश्रेष्ठ लर्निंग एंड एजुकेशन प्लेटफॉर्म’ और गूगल प्ले बेस्ट ऑफ यूजर्स चॉइस अवार्ड 2021, ‘‘द बेस्ट ऐप फॉर पर्सनल ग्रोथ’ शामिल हैं। 2021 में एडटेक डाइजेस्ट ने इसे सर्वश्रेष्ठ एआई साॅल्यूशन सम्मान प्रदान किया। इम्बाइब और इसके गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट्स की अधिक जानकारी मउइपइमण्बवउ से प्राप्त करें।